मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक...




आज दिनांक १९-११-२०१६ को इस ब्लॉग लेखन की शुरुआत करने जा रहा हूँ । इसी आशा से आप का भरपूर स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त हो ।

हमारे देश की संस्कृति प्रवाही रही है ।आदि काल से वर्तमान तक यह प्रवाह अपने विभिन्न रूपो में व्याप्त है, मैंने स्वयं के दृष्टिकोण से विभिन्न प्रवाहो को जिस प्रकार महसूस किया है ठीक उसी प्रकार आपके सामने प्रस्तुत कर सकूँ ऐसा ईमानदार प्रयास मेरा होगा ।आगे आप ही तय करेंगे मेरी यह यात्रा प्रवाह की जो जारी है वह क्या रंग दिखलाएगी ।

पुनः पूर्ण विश्वास की आप सभी का हार्दिक प्यार, स्नेह व समर्थन मिले ।

प्रवाह में आज


प्रवाह में आज सामाजिक परिवेश पर आपसे चर्चा, भ्रष्टाचार की जो छाया विभिन्न रूपो में व्याप्त है, मोदी जी ने देश के माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो कदम देश हित में लिया है उस पर एक काव्य रचना की है जिसे प्रवाह के रूप में आप तक पहुँचाना चाहता हूँ



वाह मोदी. आपने भी क्या मास्टर स्ट्रोक लगाया है
आखिर आपने साबित कर दिया अपने आपको. जो चाहा वह कर दिखलाया है .
गर्व है हमे आज अपने हिंदुस्तानी होने का. जिसका सपना क्रान्तिकारियो व बलिदानियो ने देखा था.
आज आपने उसे अमलीजामा पहनाया है .
धन्य है. धन्य है इसीलिए यह धरा. क्योकि इस धरा पर आप जैसे महापुरुष जन्म लेते है.
सदियो तक जिनकी कहानी दोहराई जायेगी .
वाह मोदी आपने क्या मास्टर स्ट्रोक लगाया है.
भ्रष्टाचारियो के हौसले पस्त होंगे. आम जनता के हौसले बुलंद होंगे .
वाह मोदी आपने क्या मास्टर स्ट्रोक लगाया है .

0 टिप्पणियाँ: