वर्तमान

प्रवाह में आज, वर्तमान में जिए विषय पर आप से चर्चा।

वर्तमान समय में जबकि सामाजिक मूल्य का पतन को बहुत तेजी से हो रहा है। इसे कायम रखते हुए कैसे अपने जीवन मूल्य पर अडिग रहते हुए सफलता प्राप्त की जाए।

क्या आपने कभी इस दृष्टिकोण से भी सोचा है कि हम सभी परिस्थिति, समाज व वातावरण इन सभी को दोष देते रहते हैं। क्या हमने स्वयं उन परिस्थितियों से हार मानना तो नहीं सीख लिया है, जब तक हम परिस्थितियों से हार नहीं मानते वह हम पर हावी नहीं हो सकती है।

पूर्ण मनोबल रखते हुए वास्तविक रुप से, यथार्थ सोच रखकर वर्तमान परिदृश्य का पूर्ण अवलोकन करके आप जो भी निर्णय लें, उस पर फिर पूर्ण मनोबल से दृढ़ रहे, निश्चित ही परिणाम अवश्यमेव आप के पक्ष में होंगे।

याद रखिए जय पराजय के बीच आप अपने अवचेतन में डालते हैं, जब आप अपने अवचेतन व चेतन दोनों में ही अपनी जीत की कल्पना करते हैं तो प्रकृति की शक्ति अपने अनूठे ढंग से अपना कार्य करती हुई आपकी आत्मशक्ति से जुड़ जाती हैं व आप सशक्त विचारधारा के आधार पर अपना निर्णय स्वयं करते हैं व सफलता आपके कदम चूमती जाती है।
वर्तमान में रहें, दृढ़तापूर्वक फैसला लें, उस पर दृढ़ रहें, परिस्थितियों से तालमेल करें, अपने लक्ष्य पर अडिग रहें।
सफलता निश्चित ही आपकी होगी।


सत्यमेव जयते

आपका अपना

0 टिप्पणियाँ: