अंतर्यात्रा भाग 14

प्रिय पाठक वृंद,
सादर नमन।

आप सभी का दिन शुभ व मंगलमय हो ,आज बात करेंगे प्रेम की शक्ति पर ,प्रेम में वह शक्ति है जो अपनों को तो अपना बनाती है वह गैरों को भी अपना बनाने की अनूठी ताकत रखती है ।आप प्रेम की अनूठी ताकत का एहसास अपने घर में भी महसूस कर सकते हैं ,जब आप अपने बच्चों के मुख पर मुस्कान देख लेते हैं तो स्वयं ही प्रसन्नचित हो जाते हैं ,बच्चे भी अपने माता पिता को खुश व प्रसन्न देखकर तो वह भी प्रसन्न रहते हैं। प्रेम में अपना बना लेने की अद्भुत शक्तश विराजमान होती है ,अपने अंतर को अगर संवारना है तो प्रेम की अद्भुत शक्ति व एक प्यारी सी मोहक मुस्कान का प्रयोग आप अपने दैनिक जीवन में करके देखिए ,आप एक चमत्कारिक सा बदलाव महसूस करेंगे आप अपने परिवार से अत्यंत प्रेम करते हैं तभी तो आप पूर्ण समर्पण भाव से परिवार का ही सोचते हैं

इसी प्रकार आप जब उस परमपिता के प्रेम व सानिध्य में अपने आप को रखते हैं तब तो यह जीव जगत वह आपके अपने व पराये सभी उस अनूठी स्पंदन धारा को महसूस कर अपने आप को सुरक्षित व आंतरिक उर्जा से युक्त पाते हैं ।याद रखिए आप भले ही भौतिक साधन संपन्न हो ,पर मधुर व्यवहार की कला से आप वाकिफ नहीं है तो आप के भौतिक संसाधन भी आपके लिए कुछ नहीं कर सकते

अगर आप अपने व्यक्तित्व में चुंबकीय आकर्षण उत्पन्न करना चाहते हैं तो आज से यह प्रयोग शुरु कर दीजिए स्नेह और प्रेम इन दोनों गुणों को आप निजी जीवन में उतार कर देखिए आपके स्नेहिल स्वभाव से सभी आपसे मिलकर प्रसन्नता का अनुभव करेंगे ।स्नेह, प्रेम ,मिलनसारिता ,सहयोग, सद्भाव आपसी सामंजस्यता सभी से मधुर व्यवहार यह आपके व्यक्तित्व में निखार लाते हैं ।आप जन जन में, परिवार व समाज में अपने मधुर व्यवहार से लोकप्रिय हो सकते हैं पर शर्त यही है कि आप अपने सच्चे हृदय से अपने जीवन का अभिन्न अंग बना ले आपको हार्दिक प्रसन्नता भी प्रदान करेगा वह आपसे जो भी मिलेगा वह भी आपके मधुर व्यवहार का कायल हो जाएगा

अंतर्मन में सभी के प्रति स्नेह की अवधारणा को रखने से आप के चित्त की आंतरिक शक्तियां जागृत हो कर आपके व्यक्तित्व को प्रभावी बनाने लगती है ।आपके विचारों का स्पंदन अत्यधिक शक्तिशाली होता है ,और यह अनोखे ढंग से आपके व्यक्तित्व को एक आत्मिक सौंदर्य प्रदान करता है उम्मीद है आप सभी को मेरी अंतर्यात्रा की यात्रा अवश्य पसंद आ रही होगी

विशेष : प्रेम व स्नेहिल स्वभाव से आप सभी का मन जीत सकते हैं मधुर व्यवहार आपके जीवन में आपकी सफलता की कुंजी है यह आपकी बहुत बडी ताकत है जो आपसे कोई चुरा नहीं सकता इसे अपने जीवन में अवश्य उतारे

आपका अपना,
सुनील शर्मा।

0 टिप्पणियाँ: