समसामयिक (मध्य प्रदेश की राजनीतिक)


आदरणीय राजनेता गण,
 सादर नमन,
हमारा मध्य प्रदेश भारत का ह्रदय स्थल है। माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी चौहान वह आदरणीय श्री ज्योतिरादित्य जी सिंधिया ,आप तीनों ही बड़े कद्दावर राजनेता हैं
   एक साधारण वोटर या नागरिक , जो महसूस करता हूं वह आप तक पहुंचा रहा हूं,जो भी घटनाक्रम है वह प्रदेश के हित में नहीं है।
राजनीतिक व्यवस्थाएं अपनी जगह हैं, पर नैतिक मर्यादा का तकाजा है, आप तीनों ही राजनेता इस पर गौर करें।
मध्य प्रदेश भारत का हृदय स्थल है आप मिलकर विचार करें तो संपूर्ण भारतवर्ष की राजनीति को एक नया संदेश दे सकते हैं।
क्या मध्य प्रदेश व देश की राजनीति के सुधार के लिए आप तीनों यह हिम्मत कर सकते हैं।
मां अहिल्या की नगरी इंदौर से एक साधारण से नागरिक का विनम्र निवेदन है, कृपया राजनीतिक गरिमा को ऊपर उठाइए, भारतीय जनतंत्र में लोकतंत्र की लाज रखिये।
याद रहे, अगर आप ऐसा कर सके तो इतिहास में आपके नाम की चर्चा होगी, कि आपने पार्टी हित को छोड़कर स्वविवेक से निर्णय लिया।
मां अहिल्या की नगरी इंदौर से एक साधारण सा मतदाता व नागरिक।
आपका अपना ,
सुनील शर्मा

0 टिप्पणियाँ: