सामाजिक दायित्व

प्रिय पाठकव्रन्द
सादर नमन
लोकतंत्र में उसकी मजबूती के लिए निश्चित ही स्वतंत्र निष्पक्ष और निर्भीक लेखनी आज के समय की प्रथम आवश्यकता है जब नैतिकता का क्षरण हर क्षेत्र में हुआ है .तब तो एक पत्रकार का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि वह सच को सामने रखें साथ ही सामाजिक संगठनों का भी दायित्व है वैसे समूह के साथ जो पत्रकारिता के साथ समाज के उत्थान हेतु कार्य कर रहे हैं उनके साथ खड़े रहे। मैं पत्रिका अखबार जब से इंदौर शहर में प्रकाशित हो रहा है तब से इसका नियमित पाठक हूं जिस प्रकार निष्पक्ष तरीके से कोठारी जी संपादकीय पृष्ठ लिखते हैं वह सामाजिक चेतना को जागृत रखते हैं वह प्रशंसनीय है इस  घने कालिमा वाले दौर में भी ऐसे ही सशक्त व्यक्तित्व के कारण आज समाज जिंदा है जिस समाज में जागृति नहीं होती निरंतर प्रवाह नहीं होता वह समाज पतन के गर्त में चला जाता है।
निश्चित तौर पर आज तो ऐसे और भी पत्रकारों की महती आवश्यकता है जो कथनी और करनी में जो भी लोग खरे नहीं उतरते हैं उनका सच समाज के सामने उजागर करें व वस्तु स्थिति से समाज को अवगत कराएं साथ ही पत्रकारिता का मूल उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना ही है परंतु जैसे शरीर में कोई रोग होने पर उसका उपचार भी आवश्यक है .तो समाज के हित में क्या है .वह क्या नहीं इसी सच को लिखना पूर्ण रूप से लिखना ही पत्रकारिता का दायित्व है आज देश की स्थिति है तब तो पत्रकारिता और पत्रकारों का दायित्व और बढ़ जाता है। आज की स्थिति में पत्रकारों की आवाज को दबाया जा रहा है जो निष्पक्ष लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है ऐसा नहीं है कि समाज में अच्छे लोगों की कमी है लोगो को एकत्रित.करना
भी पत्रकारिता का दायित्व है अंधेरा कितना भी घना क्यों ना हो रात कितनी भी लंबी क्यों न हो सवेरा अवश्य आता है ।सामाजिकता के तहत पत्रकारों को ही नहीं समस्त वर्गों को मिलकर इस आवश्यक पहल को करना चाहिए तभी सामाजिकता व.समाज का   रचनात्मक निर्माण  होगा
विशेष आज के समय में देश हित में पत्रकारों का ही नहीं समाज के सभी वर्गों का जागृत होना अत्यंत आवश्यक है पत्रकारों का दायित्व इस दौर में और अधिक इसलिए बढ़ गया है कि आज सब और कथनी व करनी का जो भेद सामने दिख रहा है उसे पूर्ण साहस से सामने लाना पत्रकारों का नैतिक दायित्व वह इस समय जो पत्रकारिता के विरुद्ध माहौल बन रहा है वह निश्चित ही आशाप्रद तो नहीं है परंतु फिर भी जिस प्रकार हर रात के बाद सुबह आती है उसी प्रकार हमें अपने संपूर्ण अच्छे प्रयास में लगे रहना चाहिए

आपका अपना
सुनील शर्मा

0 टिप्पणियाँ: