सादर नमन,
आप सभी को मंगल प्रणाम, आप सभी को मेरी यह लेखनी नहीं किस प्रकार की लगती है, आप मुझे व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके भी यह बता सकते हैं, मेरी कोशिश यह है कि मेरी लेखनी सीधे आपसे संवाद करें, मेरी पूर्ण कोशिश होती है, जो भी लिखूं,
वह हृदय से लिखू।
आते हैं आज के विषय पर , खेल जगत में भारतीय किकेट से जोड़ी दो महान हस्तियों का एक के बाद एक केवल सप्ताह भर के अंतराल में टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कहना, जी हां, बात कर रहा हूं विराट कोहली व रोहित शर्मा जी की , भारतीय क्रिकेट के खेल के दो दिग्गज खिलाड़ियों का इस प्रकार एक के बाद एक टेस्ट क्रिकेट कोअलविदा कह देना, भारतीय क्रिकेट जगत की का एक
अपूरणीय क्षति है, आप दोनों ही खिलाड़ियों की टेस्ट क्रिकेट से
हिंदी कहानी ऐतिहासिक पारियां है, भारतीय क्रिकेट खेल जगत मे
इन दोनों ही नामो का एक लंबे समय तक , उनकी आक्रामक
क्रिकेट खेलने के लिए याद रखा जायेगा, दोनों ही खिलाड़ी
अपने आक्रामक अंदाज के लिये हमेशा पहचाने जायेंगे।
भारतीय क्रिकेट की शानदार परंपरा के वाहक के रूप में
अपने अपने देश विदेशवासियों को अपने खेल से रोमांचित किया है, उनका इस तरह से एक के बाद एक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना भारतीय क्रिकेट प्रेमियो को रास तो नहीं आया है।
अपनी टेस्ट क्रिकेट की यात्रा के दौरान क्या आप दोनों ने
कई उल्लेखनीय पारियां खेली हैं, तब नहीं क्रिकेटरों की जितनी भी तारीफ की जाये, कम है, खासतौर से आपके खेलने का आक्रामक अंदाज क्रिकेट प्रेमियो को हमेशा याद रहेगा।
खेल के मैदान में एक लंबे समय तक निरंतर खेलते हुए
अपनी गहरी छाप छोड़ देना, आप दोनों खिलाड़ी इसकी एक अनुपम मिसाल है।
जिस समर्पण भाव से आपने अपने क्रिकेट धर्म को निभाया,
वह आपकी बेहतरीन बल्लेबाजी में झलकता है, आप दोनों का ही
भारतीय क्रिकेट जगत में अमूल्य योगदान है।
आप दोनों के नाम विश्व क्रिकेट हो भारतीय क्रिकेट में सुनहरे
अक्षरो में दर्ज हो गया है।
आप दोनों खिलाड़ियों के स्वभाव में एक विशेषता है, उनका
जुझारूपन, कभी हार ना मानना, यह कोई आप दोनों से सीखें।
आप दोनों हीं खिलाड़ियों का हृदय से धन्यवाद।
भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान अविस्मरणीय है।
पुनः आप दोनों भारतीय क्रिकेटरों को अपनी अविस्मरणीय
टेस्ट पारियों के लिये वह देश का इतने लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में नेतृत्व करने के लिये हृदय से धन्यवाद, आपने भारतीय क्रिकेट की शानदार परंपरा को नए आयामों तक पहुंचाया।
आपका अपना
सुनील शर्मा
जय भारत
जय हिंद।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें