सादर नमन,
आप सभी को मंगल प्रणाम, प्रवाह की इस अद्भुत यात्रा में आप सभी का स्वागत है, यह नित्य ,निरंतर चलती रहे, विचारों की सुंदर ऊर्जा हर और प्रवाहित हो, यही मेरे प्रवाह को लिखने का मुख्य उद्देश्य है, इसमें कहां तक सफल हो सका हूं, यहसफल रहूंगा, यह तो परमात्मा ही जाने, अंतर मन से कोई प्रेरणा उठी, और ब्लॉग
शुरू किया, यह आप सभी से आत्मिक संवाद है, आत्मा का सौंदर्य सदा ही है, वह काल के प्रभाव से भी मुक्त है।
समस्त शक्ति जब हम एक ही और लगाते हैं, जो हमारी मूल विचारधारा है, तो वह प्रकृति भी सदा साथ देती है। अपने मूल स्वप्न पर कार्य करें, आपका अंतर्मन हमेशा कहता है, क्या करना है, क्या करना उचित है, हम सही बात को समझ नहीं पाते हैं अनदेखा कर देते हैं।
हमें अपने जीवन में जो भी स्वप्न हम देखते हैं, उसके लिये आवश्यक कदम जरूर उठायें, स्वप्नदर्शी बने, अच्छे स्वप्न देखें, उन पर पूर्ण ईमानदारी से कार्य करें, कोई भी स्वप्न जो हम देख रहे हैं,
वह पूरा होने में समय तो अवश्य लगता ही है, आंतरिक धैर्य रखें,
जो भी आप स्वप्न देखते हैं, उसके बारे में ही कल्पना करें, बारंबार एक ही अच्छी कल्पना को हम देखते रहे, उस पर दृढ़ता पूर्वक कार्य करें।
यह सृष्टि असंभव को भी संभव कर सकती है, प्रतिदिन अपने मूल स्वप्न को दोहरायें, इस दिशा में निरंतर चले, जो कि आपका आंतरिक स्वप्न है, परमेश्वर से प्रार्थना करें, वह आपको उन स्वप्नो की दिशा में ही ले जाये, जो आप देख रहे हैं। अगर हमारे मन में कोई भी स्वप्न है, जो हम देख रहे हैं, या देखते हैं, तो निश्चित ही हम उसे प्राप्त कर ही लेंगे।
बगैर सपनों के जीवन का रस खत्म हो जाता है, पूर्ण उत्साह पूर्वक, लगनशीलता से कार्य करें, आपकी सफलता आपकी राह देख रही है, मगर एक छोटी सी शर्त यह है, पूर्ण ईमानदारी पूर्वक प्रयास अवश्य करते रहे, फिर उसे परमात्मा पर संपूर्ण भार छोड़ दें, निश्चित पूर्वक अपनी मंजिल की और बढे।
सही दिशा में किए गए प्रयास कभी भी विफल नहीं होते हैं,
एक निश्चित समय अवधि के बाद वह अवश्य पूर्ण होते हैं, पूर्ण आशावादी रहे, जो भी करें, अपनी संपूर्ण सामर्थ्य से करें, ईश्वर अवश्य ही संकल्प बली लोगों का साथ देते है।
विशेष:-स्वप्नदर्शी बने, वह इसलिये क्योंकि वे स्वप्न आपके लिए ऊर्जा का कार्यकरेंगे, हमेशा सकारात्मक विचारधारा रखें व
ऐसे सकारात्मक चिंतन को इतना प्रबल करें , आपका जीवन तो सही दिशा में ले ही जाये, जो आपके आसपास है, वह आपसे प्रेरणा प्राप्त करें।
आपका अपना
सुनील शर्मा
जय भारत
जय हिंद।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें