दृढ़ संकल्प

प्रिय पाठक गण,
       सादर नमन, 
आप सभी को मंगल प्रणाम, 
प्रवाह की इस यात्रा में आप सभी का स्वागत है, आज का हमारा विषय है दृढ़ संकल्प, हम सभी के जीवन में हर प्रकार के उतार-चढ़ाव निश्चित ही आते हैं, जो अपने जीवन में धैर्य पूर्वक समस्याओं का सामना करते हैं, वह स्वयं तो आगे होते हैं, उनके साथ में जो चलते हैं, वह भी उनके दृढ़ संकल्प के कारण धीरे-धीरे समस्याओं का सही ढंग से सामना करना सीख जाते हैं, आप किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान केवल अपने  दृढ़ संकल्प से ही कर सकते हैं, हम सभी के जीवन में बाधाएं तो आती है, मगर अपनी सूझबूझ व वह संकल्प शक्ति के बल पर 
हम उन चीजों को सही तरीके से देख सकते हैं, जितना हम समस्याओं को गौर से देखेंगे, हमें समाधान सामने ही दिखेंगे,
किसी भी प्रकार की समस्या सामने आने पर हम जितनी पारदर्शिता से उसका अवलोकन करेंगे, तो इस समस्या में हमें समाधान भी नजर आ जाएगा, केवल हमारी आंतरिक दृढ इच्छा शक्ति उत्साहपूर्वक कार्य करने से समस्त विघ्न से स्वयं ही हटते जाते हैं, जो भी व्यक्ति दृढ़ संकल्प  के धनी होते हैं, प्रकृति भी उनका साथ अवश्य देती है, उनके साथ के साथी भी उनके दृढ़ संकल्प से प्रभावित होते हैं, वह साथीगणो में उत्साहवर्धन होता है,
नेतृत्व क्षमता में दृढ़ संकल्प का बहुत बड़ा योगदान होता है, उसके बगैर हम अपनी किसी भी मंजिल को प्राप्त नहीं कर सकते हैं,
समय-समय पर हमें पुनर्विचार भी करना होता है, क्योंकि हर बार अलग प्रकार की समस्या सामने होती है, मगर दृढ संकल्प के बल से ही उनसे पार पाया जा सकता है।
        इस विश्व में जितने भी नेतृत्व कर्ता हुए हैं, वे अपनी संकल्प शक्ति के बल से ही सफल हुए हैं, दृढ़ संकल्पित व्यक्ति का प्रकृति तो साथ देती ही है, उनके साथी भी उनके नेतृत्व की इस खूबी के कारण उनके साथ खड़े नजर आते हैं।
      जीवन में  दृढ़ संकल्पित बने, आपके जीवन में जीत का सेहरा
वहीं से आएगा

0 टिप्पणियाँ: